कितना आईपीएल से कमाते हैं शाहरुख़, अंबानी और प्रीति ज़िंटा!




आये दिन आप सुनते रहते है की फ़लाँ क्रिकेटर (Cricketer) को आईपीएल (IPL) में इतने पैसे मिले। इसको इतने करोड़। उसको दसियों करोड़। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के Mitchell Starc (मिचेल स्टार्क) ने तो तो पिछले साल 24 करोड़ रुपये उठाये। उन्हीं के कप्तान Pat Cummins (पैट क्यूमिंस) 20 करोड़ रुपये में Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) के पास गये। जब आईपीएल टीम (IPL Team) के मालिक खिलाड़ियों पर इतने पैसे लुटाते हैं, तो सोचिए ये मालिक ख़ुद कितना कमाते होंगे। और इन टीमों के मालिकों को तो छोड़िये। सोचिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (INDIAN Cricket Board)  कितना पैसा कमाती होगी। सिर्फ़ आईपीएल आईपीएल (IPL -IPL) से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (INDIAN Cricket Board) ने 2023 में 5120 करोड़ रुपये कमाए। 5120 करोड़ रुपये। यानी दो महीने की मशक़्क़त के बाद हाथ में क्या आया। 5120 करोड़ रुपये। 2022 में इसी आईपीएल (IPL) से क्रिकेट बोर्ड (Cricket Board) ने 2367 करोड़ रुपये कमाए थे। यानी एक ही साल में मुनाफ़े में दुगने से ज़्यादा फ़्यादा। 2024 के आँकड़े तो अभी सामने नहीं आये हैं पर आईपीएल (IPL) पर वाक़ई पैसे की बरसात हो रही है। Economic Times ( इकॉनोमिक टाइम्स) अख़बार के मुताबिक़ क्रिकेट बोर्ड (Cricket Board) को 2023 के आईपीएल (IPL) से 11789 करोड़ रुपये का फ़ायदा हुआ था। पर खर्चा भी दबा के हुआ था। क़रीब 6648 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। तो कमाई से खर्चे घटाने के बाद कुल फ़ायदा 5120 करोड़ रुपये का हुआ था। और ये पैसे आये कहाँ से? सिर्फ़ टिकट बिकने से तो इतने पैसे नहीं आ सकते। तो ये पैसे आये नये मीडिया राइट्स और स्पॉन्सरशिप बेचने से। नयीं मीडिया राइट्स का करार पाँच सालों के लिए हुआ है। 2023 से 2027 तक के लिए। और ये करार 48,390 करोड़ रुपये का है। आईपीएल (IPL) के टीवी राइट्स (TV Rights) मिले थे डिज्नी स्टार (Disney Star) को जिन्होंने इसके लिए 23,575 करोड़ रुपये लगाए थे। डिजिटल राइट्स (Digital Rights)  मिले थे JioCinema (जिओ सिनेमा) को जेहों 23,758 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आईपीएल (IPL) के टाइटल राइट्स (Title Rights)  मिले थे Tata Sons (टाटा सन्स)  को जिन्होंने 2500 करोड़ रुपये लगाए। ये तो बात हुई आईपीएल (IPL)  के पैसे की और कितना पैसा बोर्ड कमाती है। पर आईपीएल (IPL)  के मालिकों के हाथ कितना पैसा लगता है। अपने Shah Rukh Khan (शाहरुख़ ख़ान) कितना पैसा Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) से हर साल कमाते हैं? फ़ोर्ब्स पत्रिका की माने तो Shah Rukh Khan (शाहरुख़ ख़ान) क़रीब क़रीब 300 करोड़ रुपये हर साल केकेआर (KKR) से कमाते हैं। अब Shah Rukh Khan (शाहरुख़ ख़ान) को तो प्रॉफिट साझा करना पड़ता है। ‘उनकी पार्टनरशिप Juhi Chawla (जूही चावला) से जो है। पर Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) किसी के साथ साझा नहीं करती। करे भी क्यों: आख़िर Mukesh Ambani (मुकेश अंबानी) की जो टीम (Team) है। इसके पूरे 100 प्रतिशत शेयर Mukesh Ambani (मुकेश अंबानी) और उनकी पत्नी Nita Ambani (नीता अंबानी) के बीच हैं। Mukesh Ambani (मुकेश अंबानी) ने 2007 में आईपीएल (IPL) की टीम 916 करोड़ रुपये में ख़रीदी थी। आज इस फ्रैंचाइज़ की क़ीमत 10,700  करोड़ रुपये है । JioCinema (जिओ सिनेमा) से भी Ambani (अंबानी) को आईपीएल (IPL) के राइट्स के रहते सैकड़ों करोड़ों की कमाई होती है। लगे हाथ आपको ये भी बता दें कि Preity Zinta (प्रीति ज़िंटा) Punjab Kings (पंजाब किंग्स) से कितना कमाती है। अब Preity Zinta (प्रीति ज़िंटा)  पास Punjab Kings (पंजाब किंग्स) के सिर्फ़ 23 प्रतिशत शेयर हैं। पर  Punjab Kings (पंजाब किंग्स) जो 2008 में 76 मिलियन डॉलर में बिकी थी, उसकी क़ीमत आज 825 मिलियन डॉलर हो गई है। Preity Zinta (प्रीति ज़िंटा) ने शुरुआत में 350 करोड़ रुपये लगाये थे। अब उनकी आमदनी इतने सालों में हज़ार करोड़ से ऊपर हो चुकी है। भाइयों हम आपके लिये ये तो एक ताल बेताल के क़िस्से की तरह है।